चलता-फिरता ढांचा
हम आवाज़ों को सुनने और शहर के बारे में साझा सुनने और खुले संवाद के लिए मौजूदा ढाँचा और विविध मीडिया फार्म का सहारा लेते हैं। सार्वजनिक ढांचों और प्रयासों के बारे में हमारा तरीका किसी खास जगह के मौजूदा नेटवर्क, लय-ताल और सामाजिक ताने-बाने की विस्तृत समझ पर आधारित है। हम मौजूदा ढांचों और रूपों का किफ़ायती डीएलवाई ऑडियो तकनीक और लगातार स्थानीय उपस्थिति के जरिये अपने इस्तेमाल में लाने की कोशिश करते हैं।