रिक्शोर
‘रिक्शा’ और ‘शोर’ के बारे में एक प्रयोग रिक्शोर एक चलता-फिरता ढांचा है जो लोकेलटी आधारित सुनने-सुनाने को लेकर मौजूदा नेटवर्कों में जाने की कोशिश करता है। यह एक ऐसा घुमंतू ढांचा है जिसको किसी भी आम रिक्शे पर तैनात करके तो चलाया ही जा सकता है। इसके आलावा इसे कार या बस में रखकर भी ले जाया जा सकता है। ये एक साधारण प्लेबैक साधन का भी काम कर सकता है और फोन या यू.एस.बी. के जरिये महीन आवाज़ों और स्थानीय ध्वनियों का इसमें समावेश भी किया जा सकता है।