सुनने वाला काम पर है
ये सुनने के व्यवहारों के बारे में एक मजेदार मगर संजीदा सोच-विचार का तरीका है। इसके जरिये हम अपने काम को सामने लाते हैं ताकि औरों को भी हमारे साथ आने और ये समझने-बूझने का मौक़ा मिले कि रोज़मर्रा के अलग-अलग कामों में सुनने के अलग-अलग हुनर की कितनी अहमियत होती है।